धानापुर : धानापुर विकास मंच व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू के द्वारा आन्दोलन करने की चेतावनी के बाद, अंततः आज से पीपा पुल का निर्माण कार्य शुरू होगा. विदित हो कि पीपा पुल का प्रान्तीयकरण कर, निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए, नाराज धानापुर विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने 2 अक्टूबर को धानापुर थाने के चौराहे के पास लगभग 3 घंटे तक जाम लगाया था और 15 से 25 अक्टूबर के बीच तक पीपा पुल निर्माण का बजट पास कर, नगवां चोचकपुर पीपा पुल का निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग शासन से की थी.
पीपा पुल शुरू कराने के लिए मनोज सिंह डब्लू ने दी थी चेतावनी
नगवां चोचकपुर पीपा पुल शुरू कराने के लिए , सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने भी शासन को चेतावनी दी थी. ढोढ़िया गाँव में आयोजित , सपा के बूथ स्तरीय सम्मलेन में पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने कहा था कि , “अगर नगवां चोचकपुर पीपा पुल का बजट पास करा कर, निर्माण कार्य 19 अक्टूबर तक शुरू नहीं हुआ तो 21 अक्टूबर से सपा कार्यकर्ता नगवां घाट पर आन्दोलन करेंगे.” उक्त बातें सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने 4 अक्टूबर को कमालपुर में आयोजित सपा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कही थी.
नगवां चोचकपुर पीपा पुल शुरू कराने के बाबत सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने गुरुवार (11 अक्टूबर) को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर, 12 अक्टूबर से पीपा पुल निर्माण कार्य शुरू कराने की बात कही. श्री सिंह ने कहा कि पीपा पुल निर्माण सम्बन्धी सभी विभागीय औपचारिकतायें पूरी कर ली गयी हैं . 12 अक्टूबर से पीपा पुल निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा.