धानापुर : नगवा – चोचकपुर पीपा पुल निर्माण लगभग आखिरी चरणों में है और पीपा पुल की फाइनल टेस्टिंग हो रही है। अगर सब कुछ ठीक – ठाक रहा तो 20 नवंबर यानि कल देर शाम तक पीपा पुल को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इस पीपा पुल पर आवागमन शुरू हो जाने के बाद गंगा के तटवर्ती गांव आदमपुर, नगवा, मेढवा, सकरारी सहित धानापुर ब्लॉक के विभिन्न गांवों के लिए गाजीपुर की यात्रा बेहद सुगम व पास हो जाएगा।
15 अक्टूबर को ही चालू होना था चोचकपुर पीपा पुल
मानसून के आगमन पर चोचकपुर पीपा पुल को 15 जून को तोड़ दिया गया था औ फिर 15 अक्टूबर को ही इसका निर्माण किया जाना था लेकिन मानसून देर से आने के कारण इसको बनाने का कार्य थोड़ी देर से शुरू हुआ, जिसकी वजह से 15 अक्टूबर की बजाय 15 नवंबर को चालू किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया लेकिन एक बार फिर से समय पर काम पूरा न होने के चलते 20 नवंबर की देर शाम चालू किए जाने का आश्वासन दिया गया है।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।