Chandauli news : बलुआ थाना क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा उस वक्त होते – होते बचा जब बलुआ नहर में मूर्ति विसर्जन कर ट्रैक्टर से वापस अपने गाँव की तरफ लौट रहे दो युवकों को 11 हजार वोल्ट के तार ने अपने चपेट में ले लिया। हालांकि ट्रैक्टर चालक की बुद्धिमानी की वजह से बड़ा हादसा होते – होते बचा, फिर भी इस घटना में सतीश गुप्ता (23 वर्ष) व पवन गुप्ता (22 वर्ष) बिजली की चपेट में आ गए जिनका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा ।
महूअर कला के युवक गए थे मूर्ति विसर्जन करने
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महूअर कला गांव के कुछ युवक सोमवार की देर शाम मूर्ति विसर्जन करने बलुआ नहर गए थे जहां वे विसर्जन करके वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान सतीश गुप्ता व पवन गुप्ता , ट्रैक्टर पर लगे चौकी पर थे। अंधेरा अधिक होने के कारण कैथी छलका के समीप लटक रहा बिजली विभाग का हाईटेंशन तार दोनों को छु गया जिससे वे औंधे मुंह ट्राली में जा गिरे । वहीं अन्य को भी झनझनाहट महसूस हुई तो ट्रैक्टर चालक ने तेजी से गाड़ी आगे बढ़ा दी जिससे अन्य सभी सुरक्षित निकाल गए।
घटना के बाद आनन – फानन में दोनों युवकों को बलुआ स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया । वहीं इस घटना के बाद लोगों में बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोश देखने को मिला। बताया तो यह भी जा रहा की इनके बाद भी कई गाड़ियां मूर्ति विसर्जन के लिए उधर से गुजरने वाली थी लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने सभी को उधर से जाने को मना किया।
हमारे खबरों को Whatsapp पर पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और हमारे चैनल से जुड़ें – https://whatsapp.com/channel/0029VaF0kcfLtOjKon1fXv3A