धानापुर : धानापुर क्षेत्र के अहिकौरा गाँव में, ईंट भट्टे पर कार्य कर रहे मुनीम लाल जी (45 वर्ष) का शव, संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. सुचना पर रात्रि में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए ट्रेक्टर से थाने भेज दिया. परिजन रात भर शव से लिपट कर रोते बिलखते रहे. जब सुबह पुलिस शव को पोस्टमार्टम ले जाने लगी तो ग्रामीण व परिजनों ने ईंट भट्टा संचालक पर हत्या का आरोप लगाते हुए, धानापुर – सकलडीहा मार्ग को जाम कर शव को कब्जे में ले लिया. ग्रामीण व परिजन मौके पर उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे. सुचना पर पहुंचे सकलडीहा सीओ त्रिपुरारी पाण्डेय ने ग्रामीणों को उचित करवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया.
मृतक मुनीम की पत्नी ने भट्टा मालिक पर हत्या करने का आरोप लगाया
अहिकौरा गाँव में केसर यादव का ईंट भट्टा है और वहां पर मृतक लाल जी मुनीम का कार्य किया करता था. परिजनों के अनुसार, गुरुवार शाम जब वो घर नहीं लौटा तो उसको खोजते हुए उसकी पत्नी रात लगभग 8 बजे ईंट भट्टे पर पहुंची. जहाँ उसने अपने पति का शव जमीन पर औंधे मुह गिरा पाया. पत्नी ने भट्टा संचालक केसर यादव पर हत्या का आरोप लगाया. रात को सुचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को थाने ले आई. सुबह जब पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगी तो भारी संख्या में ग्रामीणों व परिजनों ने चक्का जाम कर शव को कब्जे में ले लिया और मौके पर उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग करने.
ग्रामीण मृतक के परिवार को मुआवजा देने व हत्यारोपितों के गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. पुलिस के काफी मान मनौवल के बाद भी जब ग्रामीण व परिजन नहीं माने तो सुचना पर पहुंचे सकलडीहा सीओ ने मौके पर जाकर ग्रामीणों को उचित करवाई करने का भरोसा दिलाया. सीओ ने ग्रामीणों से कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की करवाई की जाएगी. सीओ के काफी समझाने के बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम समाप्त किया. वहीँ मृतक की पत्नी ने भट्टा मालिक समेत 3 के खिलाफ तहरीर दी है.