सदर : “खेलो इंडिया” कार्यक्रम के तहत जिले में तीन मल्टीपरपज हाल बनाने का रास्ता गुरुवार को साफ़ हो गया. डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में जन प्रतिनिधियों के साथ हुए बैठक में इसका निर्णय हुआ. दरअसल जिले के जिन तीन गांवों में मल्टीपरपज हाल बनाया जाना है वहां शासन को इसके लिए जमीन भी मिल चुकी है. जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने युवा कल्याण अधिकारी को इस बाबत पत्रावली शासन को अविलम्ब भेजने के लिए दिशा निर्देश दिए.
भतीजा, खोनपुर व परसिया में बनेंगे मल्टीपरपज हाल
खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत जिन तीन गांवों में मल्टीपरपज हाल बनाया जायेगा उनमे बरहनी ब्लाक से ग्राम पंचायत भतीजा, चहनिया ब्लाक से ग्राम पंचायत खोनपुर व नौगढ़ ब्लाक से ग्राम पंचायत परसिया का नाम शामिल है. इस बैठक के दौरान डीएम ने युवा कल्याण अधिकारी से कहा कि क्षेत्र में निकलें व युवाओं से जुड़कर उन्हें राज्य स्तर , राष्ट्रीय स्तर व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तैयार करें. विभाग के अनुरूप नौकरी करें, क्षेत्र में निकलें , सिर्फ कार्यालय में बैठकर नौकरी न करें.
इस बैठक में सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव, अपर जिलाधिकारी बच्चा लाल , जिला पंचायत सदस्य छ्त्रबली सिंह, युवा कल्याण अधिकारी रमेश सिंह सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.