CHANDAULI NEWS: मुगलसराय पुलिस ने कटेसर गैस गोदाम के पास से तीन शातिर वाहन चोरों को पकड़ा। उनके पास से चोरी की दो स्कूटी बरामद की गई। चोर वाराणसी और चंदौली से वाहन चोरी कर उसे बिहार के भभुआ ले जाकर बेचने की साजिश रच रहे थे। शातिर चोरों को कोतवाली लाकर पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में पुलिस टीम जुटी रही।
पुलिस को सूचना मिली कि तीन शातिर वाहन चोर चोरी की स्कूटी लेकर कटेसर गैस गोदाम के पास मौजूद हैं। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई। पुलिस ने मौके पर घेरेबंदी कर तीनों को धर-दबोचा। उनके कब्जे से दो चोरी की स्कूटी बरामद हुई, जिनमें से एक स्कूटी का नंबर UP65DX3855 है, जबकि दूसरी स्कूटी का चेचिस नंबर ME4JK155HRW252683 और इंजन नंबर JK15EW4252553 है।
गिरफ्तार आरोपित आलोक यादव और उमेश कुमार यादव नाथूपुर और राहुल पाल सेमरा का रहने वाला है। पुलिस जांच में पाया गया कि स्कूटी नंबर UP65DX3855 मुस्तिकम खान निवासी पक्की बाजार कचहरी, वाराणसी के नाम पर रजिस्टर्ड है, लेकिन उनके फोन नंबर पर संपर्क नहीं हो सका। दूसरी स्कूटी लवकुश पुत्र श्याम नारायण निवासी कामांकुर कलां, विजईपुर, मिर्जापुर के नाम पर रजिस्टर्ड थी। लवकुश ने बताया कि यह स्कूटी 21 फरवरी को कटेसर घाट से चोरी हो गई थी। जब लवकुश को मौके पर बुलाया गया तो उन्होंने स्कूटी को पहचान लिया और बताया कि चोरी के समय तीनों आरोपी घाट पर संदिग्ध रूप से घूम रहे थे।
शातिर चोरों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उन्होंने वाराणसी कचहरी के पास से स्कूटी नंबर UP65DX3855 चोरी की थी। इसके अलावा, दूसरी स्कूटी कटेसर घाट से चोरी की गई थी। वे दोनों स्कूटी को बेचने के लिए बिहार के कैमूर भभुआ जा रहे थे। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह, उप निरीक्षक अभिषेक शुक्ला, हेड कांस्टेबल अतुल सिंह और रजनीश राय शामिल रहे।