मुगलसराय: कोरोना वायरस की तसारी लहर का सिलसिला धीरे धीरे बढ़ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की मुस्तैदी हर तरफ नजर आ रही है।अलीनगर थाना परिसर में बीते गुरुवार को शांति समिति की बैठक हुई।जिसमें चेहल्लुम और दुर्गा पूजा को लेकर चल रही तैयारियों पर शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा कोविड नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम संपन्न करने की हिदायतें दी गई।जिसकी अध्यक्षता एसएसआई रमेश यादव कर रहे थे।
सार्वजनिक स्थल पर नहीं लगाई जाएगी मूर्ति
एसएसआई रमेश यादव नेवबताया की इस वर्ष किसी भी सार्वजनिक स्थल पर मूर्ति नहीं लगाई जाएगी और नहीं कोई धार्मिक कार्य किया जाएगा,जिससे ज्यादा भीड़ इकट्ठी हो और कोरोना का खतरा बढ़े।और ना ही कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।इसके साथ ही उन्होंने कहा चेहल्लुम के मौके पर भी भीड़ एकत्रित नहीं होगी।
भीड़ इकट्ठी होगी तो covid–19 का उलंघन माना जायेगा,हो सकती है कानूनी कार्यवाही
ऐसे मौके पर काफी भीड़ इकट्ठी होती है,ऐसे में कोरोना का खतरा बढ़ सकता है, अतः नियम से लापरवाही बरतने पर कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।इस मौके पर si ताराचंद पटेल,शेख कयामुद्दीन,वसीम अहमद , सरवर अली,इश्तेखार भाई,आजाद यादव,भानु सिंह और अन्य लोग भी शामिल रहे।