CHANDAULI NEWS: मुगलसराय निवासी मुस्कान दयाल उर्फ चेरी ने कोहिनूर मिस इंडिया 2025 का खिताब जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। वे इस सफलता से बेहद खुश हैं और उन्होंने अपनी जीत का पूरा श्रेय अपनी मां को दिया है।
मुस्कान जर्नलिज्म से ग्रेजुएशन कर चुकी हैं और वर्तमान में एमए की पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने बताया कि 2022 में मिस बनारस का खिताब जीतने के बाद उन्हें करियर में एक लंबा ब्रेक लेना पड़ा, लेकिन उनकी मां ने हमेशा उनका हौसला बढ़ाया और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
हाल ही में लखनऊ में आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर से कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद मुस्कान ने अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास से यह खिताब अपने नाम किया।
इस उपलब्धि पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जहां मुस्कान ने अपनी खुशी जाहिर की। इस दौरान सुनीता दयाल, ऋषि दयाल और यथार्थ मेहिल भी मौजूद रहे। मुस्कान ने आगे भी इस क्षेत्र में अपना नाम रोशन करने और युवा लड़कियों को प्रेरित करने की इच्छा जताई।