PDDU नगर : मुगलसराय जंक्शन का नाम पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रखे जाने के विरोध में कांग्रेसी 5 अगस्त को काला दिवस मनाएंगे. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि भाजपा सरकार का विकास से कोई लेना देना नहीं रह गया है, भाजपा सरकार सिर्फ नामकरण करने में लगी हुई है. मुगलसराय पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्मस्थली रही है व पंडित कमलापति त्रिपाठी की कार्यस्थली रहा है अतः मुगलसराय जंक्शन का नाम शास्त्री के नाम पर या फिर पंडित कमला पति त्रिपाठी के नाम पर रखना चाहिए था.
5 अगस्त को लाल बहादुर शास्त्री पार्क में काला दिवस मनाने का निर्णय
बैठक में यह तय किया गया कि 5 अगस्त को कांग्रेसी कार्यकर्ता नगर के लाल बहादुर शास्त्री पार्क में एकत्रित होकर काला दिवस मनाएंगे. इस अवसर पर वक्ताओं ने अधिक से अधिक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को काला दिवस में पहुँचने का आह्वान किया. नियमताबाद ब्लाक अध्यक्ष नवीन पाण्डेय ने कहा कि कांग्रेसी हर 5 अगस्त को काला दिवस मनाएंगे जिससे भाजपा की नीतियों को याद किया जा सके.
बैठक में मुन्ना ओझा, डॉ सुल्तान, तौफिक खान, रामजी गुप्ता, अलोक सिंह, आनंद श्रीवास्तव, बृजेश गुप्ता, बाल गोविन्द, शशि नाथ उपाध्याय , दशरथ चौहान सहित भारी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे.