चंदौली : मुगलसराय थाना क्षेत्र के बिजूरिया वीर गांव में दो दिन पूर्व हुई रिटायर्ड रेलकर्मी राधेश्याम पटेल (78 वर्ष) की हत्या का खुलासा आज चंदौली पुलिस ने कर दिया। पुलिस द्वारा किए गए खुलासे में कहानी कुछ और ही निकली, एक ओर जहां मृतक की पत्नी ने संपत्ति विवाद में बेटे पर ही हत्या का आरोप लगाया था वहीं दूसरी ओर पुलिस ने अपने खुलासे में संपत्ति विवाद से एकदम उलट कहानी बताई और पुलिस जांच में पुत्र हत्यारा नहीं निकला। गिरफ़्तारी व खुलासा करने वाली टीम को एसपी चंदौली ने 25 हजार इनाम देने की घोषणा की।
ओझाई व तंत्र विद्या बनी मौत का कारण
पुलिस ने आज मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की कटेसर साहुपुरी रोड पर बखरा मोड़ के पास एक पेड के नीचे हत्या में शामिल दो व्यक्ति पैसे के बंटवारे को लेकर वाद – विवाद कर रहे हैं । सूचना पर विश्वास करते हुए मुगलसराय थाना प्रभारी बृजेश चंद्र तिवारी की अगुआई में एक पुलिस टीम ने दबिश देकर दोनों व्यक्तियों को पकड़ कर थाने ले आई। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से पूछ – ताछ में अलग ही मामला निकाल कर सामने आया जो मृतक के परिजनों द्वारा पंजीकृत कराए गए तहरीर से एकदम अलग निकला।
पुलिस पूछ -ताछ में अभियुक्तों ने बताया कि मृतक राधेश्याम झाड़ – फुक व तंत्र मंत्र का काम करता था। मृतक राधेश्याम ने कुछ महीने पहले दुलहीपुर निवासी भगेलू पटेल के यहाँ झाड़ फुक करने गया था, राधेश्याम ने उस समय भगेलू के बड़े बेटे व वधू की झाड़ फुक की थी जिसके उपरांत दोनों बीमार हो गए और काफी दवा इलाज के बाद भी दोनों की मौत हो गई। उनके मौत के कुछ दिनों बाद भगेलू के छोटे बेटे की तबीयत भी खराब हो गई तब भगेलू को किसी ओझा ने बताया की यह सब राधेश्याम का ही किया धरा है इस बेटे की भी मृत्यु हो जाएगी ।
कुछ यूं रची गई हत्या की साजिश
इन सब बातों से चिंतित भगेलू ने यह सब बातें अपने दामाद नन्द लाल पटेल को बताई और अपने बेटे बहु के मौत की प्रतिशोध लेने की ठान ली। जिस पर इन दोनों ने इरफान नामक युवक, निवासी सुल्तानपुर कजरी थाना रामनगर से कही। इरफान से एक बार साहिल ने कहा था कि किसी की हत्या करानी हो तो बताना हमारे पास लड़के हैं, तत्पश्चात 1 लाख 70 हजार में इरफान व साहिल में बात तय हुई। साहिल ने अपने दोस्त रविकांत पुत्र सदानंद भास्कर, निवासी सुल्तानपुर थाना रामनगर व राहुल यादव पुत्र सवरू यादव, निवासी कुतुलपुर थाना रामनगर, से हत्या करने की बात की।
घटना के दिन 31 अगस्त की रात्रि योजना बनाकर रविकांत, राहुल व राहुल का दोस्त दीपक पुत्र शंभू प्रसाद (निवासी सुल्तानपुर थाना रामनगर) ने मिलकर मृतक के घर गए व फोन कर के दरवाजा खुलवाए। दरवाजा खुलते ही रविकांत ने राधेश्याम के सिर पर ईंट से कई बार हमला किया वहीं राहुल ने मृतक का गर्दन पकड़ा व दीपक ने आरी से गर्दन काटी। पुलिस ने इस मामले में भगेलू पटेल (70 वर्ष), नंदलाल पटेल (28 वर्ष), राहुल (19 वर्ष) व इरफान (24 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घटना में शामिल दो अभियुक्त रविकांत व दीपक नाबालिग हैं जिन्हे हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कारवाई की जा रही है वहीं साहिल की तलाश जारी है।
संबंधित खबर पढ़ें : रिटायर्ड रेलकर्मी की हत्या, मां लगा रही पुत्र पर आरोप
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।