चंदौली : चंदौली पुलिस के मुगलसराय कोतवाली पर लगे वसूली के आरोप विजिलेन्स की जांच मे सही पाए गए हैं। विजिलेन्स की टीम ने जांच रिपोर्ट में वसूली के आरोपों को सही पाया है तथा अपनी जांच रिपोर्ट डीजीपी मुख्यालय को सौंप दी है। इस रिपोर्ट में टीम ने वसूली में प्रत्यक्ष रूप से शामिल पुलिसकर्मियों पर कारवाई की संस्तुति भी की है। सूत्रों की माने तो इस मामले मे चंदौली पुलिस के कप्तान हेमंत कुटियाल की भी भूमिका जांच के घेरे में है।
मुगलसराय कोतवाली के पूर्व कोतवाल शिवानंद मिश्रा पर लगे थे आरोप
विदित हो कि कुछ दिन पूर्व जनपद मे एक सूची वायरल हुई थी , जिसके अनुसार मुगलसराय कोतवाली पुलिस पर अवैध वसूली के आरोप लगे थे। इस दौरान शिवानंद मिश्रा मुगलसराय के कोतवाल हुआ करते थे। विजिलेन्स की टीम ने जांच मे पाया की मुगलसराय पुलिस द्वारा अवैध वसूली की बात सही निकली तथा इसमें मुगलसराय के (पूर्व) कोतवाल शिवानंद मिश्रा, उनके स्टाफ तथा 3-4 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अवैध वसूली की पुष्टि विजिलेन्स की टीम ने की है। विजिलेन्स की जांच रिपोर्ट आने के बाद चंदौली पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। माना जा रहा है कि कुछ और पुलिसकर्मियों पर कारवाई की तलवार लटक सकती है।
चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.