चंदौली : कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर महिला थानाध्यक्ष शशि सिंह पर गाज गिर चुकी है । पुलिस अधीक्षक चंदौली हेमंत कुटियाल ने उनको लाइन हाजिर किया है। एसपी ने मामले की जांच एएसपी प्रेमचंद्र को सौंपा दिया है।
आपको बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने थाना परिसर स्थित मंदिर में एक प्रेमी जोड़े की शादी करवा दी, इस दौरान परिसर में भारी भीड़ इक्कठा हो गई थी। इस बाबत लड़के के परिवार वालों ने इसकी शिकायत एसपी कार्यालय मे की थी।
पूर्व कोतवाल शिवानंद मिश्रा का लखनऊ ट्रांसफर
मुग़लसराय के पूर्व कोतवाल शिवानंद मिश्रा का लखनऊ ट्रांसफर कर दिया गया है। अब उन्हें आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन लखनऊ भेज दिया गया है। उनके कार्यकाल के दौरान मुगलसराय कोतवाली पर अवैध वसूली का आरोप लगाया गया था, जिसे कई समाचार पत्रिकाओं ने प्रमुखता से छापा था। जिसके कुछ दिनों बाद उन्हें मुग़लसराय के कोतवाली से कार्य मुक्त किया गया था।