मुगलसराय : मुगलसराय बार एसोसिएशन की बैठक शुक्रवार को तहसील सभागार में , बार एसोसिएशन के अध्यक्ष स्वामी नाथ पाठक की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में , बिलारिडीह स्थित मुगलसराय तहसील में व्याप्त समस्याओं के बारे में चर्चा की गयी. बार एसोसिएशन के सदस्यों ने एक सूर में मुगलसराय अधिवक्ताओं के समस्याओं का शीघ्र निस्तारण की मांग शासन से की. इसी बाबत आगामी 16 अप्रैल को अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया.
बिलारिडीह स्थित मुगलसराय तहसील में इन समस्याओं पर होगा बहिष्कार
बिलारिडीह स्थित मुगलसराय तहसील में अधिवक्ताओं के लिए छाया, गर्मी में पेय जल व शौचालय आदि समस्याओं की मांग को लेकर मुगलसराय तहसील के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे. तहसील सभागार बैठक में अधिवक्ताओं ने कहा कि इन समस्याओं के बाबत हमने पूर्व जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी को पत्रक व शासन प्रशासन को भी पत्रक भेजा था, लेकिन अब तक किसी भी समस्या का निराकरण नहीं हुआ. इसलिए हम अधिवक्ता 16 अप्रैल को न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे.