चंदौली : कभी – कभी नियति की मार इतनी क्रूर होती है की जिसको सह पाना असहनीय होता है और सुन कर हृदय विह्वल हो जाता है। रविवार को चंदौली जनपद के दो अलग – अलग क्षेत्रों (धानापुर व बलुआ थाना क्षेत्र) में भी कुछ ऐसा ही वाकया घटित हुआ जिसको सुनकर हर इंसान का कलेजा फट जाए। दरअसल रविवार को दो माताएं अपने पुत्रों की लंबी आयु के लिए जिउतिया व्रत की पूजा कर रही थी और उनके पुत्र वहीं दम तोड़ रहे थे। जिउतिया व्रत के दिन घटे इस हृदय विदारक घटना से हर कोई शोकाकुल दिखा ।
बलुआ थाना क्षेत्र के निधौरा की घटना
बलुआ थाना क्षेत्र के निधौरा गांव निवासी ज्ञानचंद्र गोंड उर्फ गुड्डू गोंड के तीन पुत्रों में दूसरे नंबर का पुत्र कल्लू गोंड (12 वर्ष) रविवार को अपने माँ के साथ गंगा घाट पर पूजा के लिए गया था । माँ जिउतिया व्रत पूजा में व्यस्त थी, इसी दौरान वह गंगा नदी में नहाने चला गया और गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगा लेकिन अंधेरा होने के कारण कोई जाने की हिम्मत न जुटा सका। पुत्र के डूब जाने से मौके पर चीख पुकार मच गई वहीं काफी खोज बीन के बाद भी बालक का शव अभी तक बरामद नहीं हो पाया है । सोमवार को पहुंची एनडीआरएफ की टीम भी शव की तलाश में जुटी रही।
धानापुर क्षेत्र में घटित हुई दूसरी घटी
धानापुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बस्ती में दूसरी हृदय विदारक घटना घटी जब एक माँ जिउतिया व्रत थी और उसके पुत्र ने अंतिम साँसे ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मिर्जापुर बस्ती निवासी रामकिशुन राम के 2 पुत्रों में छोटा पुत्र मनीष कुमार जिउतिया व्रत के दिन गांव के समीप पोखरे में नहाने के लिए दोस्तों के साथ गया हुआ था, कुछ देर बाद बाकी साथी चले गए लेकिन वह नहीं गया और बोला माँ के आने के बाद साथ ही जाऊंगा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया जिससे वह डूब गया। आनन – फानन में बालक को पोखरे से निकालकर परिजन अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। जिउतिया व्रत के दिन अपने पुत्र को खो देने से माताओं का बुरा हाल रहा ।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को फॉलो करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।