चंदौली । शहाबगंज थाना क्षेत्र इलाके में ब्लॉक के समीप स्थित आस्था हास्पिटल में शुक्रवार की रात प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। घटना से नाराज परिजनों में चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया । जिससे हास्पिटल की संचालिका मौके से फरार हो गई। मौके पर पहुंचे सीओ के साथ आस पास के थाने इलिया और चकिया थाने की फोर्स लेकर मौके पर आ धमके। मामला बढ़ता देख पुलिस ने किसी तरह समझा कर परिजनों को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा।
चकिया कोतवाली के मुड़हुआं दक्षिणी की गांव निवासी प्रिंस यादव की पत्नी अर्चना अपने मायके एकौना आयी हुयी थी, जहां शुक्रवार को उसको प्रसव पीड़ा होने लगी परिजनों ने आनन फानन में उसको शहाबगंज आस्था हॉस्पिटल में भर्ती कराया कराया। यहां पर डिलीवरी के दौरान महिला व बच्चे दोनों की मौत हो गई। इसके बाद अस्पताल की संचालक मौके से फरार हो गई। जैसे ही परिवार के लोगों को मां-बच्चे की मौत की जानकारी हुयी को परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों में चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर हंगामा कर दिया।
हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे सीओ व तीन थानों की पुलिस ने किसी तरह परिजनों को समझा बुझा कर शांत कराया और जच्चा बच्चा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस बाबत थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका के पति द्वारा तहरीर मिला है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।