चंदौली : जनपद मे कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार स्थिर गति से आगे बढ़ रही है। आज 31 अगस्त को चंदौली जिला प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, चंदौली जनपद में कुल 31 कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए जिनमें 1 बालिका, 1 बालक, 10 महिला तथा 19 पुरुष हैं। ये सभी लोग चंदौली जनपद में ही रहते हुए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा आज चंदौली जनपद में कोविड जांच हेतु 1395 नमूने संग्रहीत किए गए वहीं एल -1 अस्पताल से 9 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए हैं।
DDU नगर व नियमताबाद में मिल रहे सर्वाधिक मरीज
चंदौली जनपद के पिछले कई दिनों के कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट देखें तो अधिकांश दिनों की रिपोर्ट में चंदौली जनपद के DDU नगर व नियमताबाद में सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाते रहे हैं। आज 31 अगस्त की रिपोर्ट के अनुसार भी इन्हों दो जगहों पर ही आधे से अधिक मरीज पाए गए। आज की रिपोर्ट के अनुसार, DDU नगर से 11 तथा नियमताबाद से 9 संक्रमित मरीज पाए गए हैं जो कि जनपद में पाए गए कुल 31 मरीजों का लगभग 66 फीसदी है। अन्य दिनों की रिपोर्ट पर भी गौर करें तो अधिकांश रिपोर्ट में इन्हों दो जगहों से आधे से अधिक मरीज पाए जाते रहे हैं।
इसके अलावा आज बरहनी ब्लॉक से 1, चहनिया ब्लॉक से 1, चंदौली सदर ब्लॉक से 5, धानापुर ब्लॉक से 2 व सकलडीहा ब्लॉक के 2 व्यक्ति शामिल हैं। इस प्रकार 31 अगस्त तक की रिपोर्ट के बाद, चंदौली जनपद में कोविड के कुल 1882 केस पाए जा चूके हैं, जिनमें 295 ऐक्टिव केस हैं । वहीं 1215 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया जा चुका है तथा 357 व्यक्तियों ने होम आइसोलेशन पूर्ण कर लिया है। जनपद में अब तक कोरोना से 15 व्यक्तियों ने दम तोड़ दिया है।
चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.