इलिया:आजकल बंदरों के आतंक की खबर रोज पढ़ने को मिल ही जाया करती है। इनके आतंक और लोगों के बीच ऐसा मजाक जो जिसमे हाथापाई की नौबत आ जाती है और लोग घायल हो जाते हैं, में ज्यादा अंतर नहीं है। तस्वीर में घायल दिख रहे व्यक्ति की हालत आप देख ही रहे हैं। इस व्यक्ति का नाम शिशेष विश्वकर्मा है,जिसे बंदरों ने हाथ ,पैर में काट कर घायल कर दिया है। ऐसी घटनाएँ आए दिन रोज घटित होती रहती हैं। इसकी सूचना वन विभाग को भी कई बार दी जा चुकी है। इसपर प्रशासन ने ग्राम में छोटा सा पिंजरा लगाकर अपना पल्ला झाड़ लिया है। वहीं एक और युवक नजीम धोबी 22 वर्ष को भी बंदरों ने काट किया है।
सैकड़ों की संख्या में जंगल से पलायन कर आए है बंदर
जंगलों में रहने वाले बंदर तेजी से गाँव में आ रहे रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लोग जैस ही अपने घर की छत पर कुछ सुखाने या डालने की कोशिश कर रहे हैं कि बंदरों का झुंड उनपर आक्रमण कर घायल कर दे रहे हैं। उस इलाके कई व्यक्ति ,जयप्रकाश शर्मा , नवल शर्मा , निर्मला देवी, चंद देवी आदि कई इनके तांडव के शिकार हो चुके हैं।वन विभाग के रवैया से तंग आकर जयप्रकाश शर्मा ने रविवार को जॉइन्ट मजिस्ट्रेट प्रकाश मीणा से मोबाईल पर सूचना देकर बंदरों के आतंक से छुटकारा दिलाए जाने की मांग की।
संवाददाता: लोकपती मौर्य