चंदौली : लॉक डाउन के दौरान जनपद के बाहर से आये श्रमिकों की अब जिला प्रशासन गाँव में ही रोजगार मुहैया कराने की तैयारी में जूट गया है. शासन से निर्देश मिलने के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है और सभी रोजगार सेवकों को ऐसे श्रमिकों की सूची बनाने को कहा गया है जो लॉक डाउन के दौरान अपना काम छोड़ कर दिल्ली मुंबई जैसे शहरों से वापस अपने जनपद में आ गये हैं. जिला प्रशासन का प्रयास अब इन श्रमिकों के पुनः पलायन को रोकना है, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने बाहर से आये सभी इच्छुक श्रमिक या कामगारों की सूची बनाने का निर्देश सम्बंधित गाँवों के रोजगार सेवकों को दिया गया है.
4700 लोग वापस जनपद लौटे हैं
कोरोना संक्रमण के शुरुआत से लेकर अभी तक लगभग कुल 4700 लोग बड़े शहरों जैसे दिल्ली , मुंबई आदि से पलायन कर घर लौटे हैं. इनमे बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो बाहर में मजदूरी या छोटे – मोटे काम कर के अपना जीविकोपार्जन करते हैं. जिला प्रशासन अब इन्ही लोगों को चिन्हित कर मनरेगा के तहत रोजगार मुहैया कराने का निर्णय लिया है जिसके तहत इन बाहर से आये श्रमिकों का जॉब कार्ड बनाया जाएगा और 20 अप्रैल से मनरेगा के तहत विकास कार्यों को शुरू कराने का निर्णय लिया गया है. मनरेगा के तहत तालाब की खुदाई , नहरों की सिल्ट सफाई आदि मिट्टी के कार्य कराये जायेंगे.
हालंकि इस दौरान सोशल दूरी 1 मीटर बनाये रखनी है तथा काम करते समय मास्क या गमछा का उपयोग करना है . इसके अलावा कार्य स्थल पर साबुन या सेनीटाइजर भी रखा जाएगा.