सैयदराजा : स्नातक एमएलसी वाराणसी खंड का चुनाव परिणाम शनिवार को घोषित किया गया, जिसमें सपा के उम्मीदवार आशुतोष सिन्हा को विजयी घोषित किया गया। इसकी खबर लगते ही जनपद भर में सपाईयो ने जीत का जश्न मनाया। जनपद में जगह जगह सपा समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर व जुलूस निकालकर अपनी खुशी का इजहार किया। लेकिन इन सब के बीच सैयदराजा में एमएलसी आशुतोष सिन्हा की जीत पर विशेष खुशी देखी गई व जश्न मनाया गया, क्योंकि नवनिर्वाचित एमएलसी का ससुराल सैयदराजा में हैं तथा इस चुनाव में सिन्हा के ससुराल वालों ने उन्हे जीत दिलाने के लिए एड़ी – चोटी का जोर लगा दिया था।
एमएलसी आशुतोष सिन्हा की 2017 में हुई थी शादी
नवनिर्वाचित एमएलसी आशुतोष सिन्हा की शादी 24 नवंबर 2017 को सैयदराजा के वार्ड न 3 निवासी डॉ शरत चंद श्रीवास्तव की बेटी तनू से हुई थी । आशुतोष की पत्नी तनू वर्तमान में वाराणसी स्थित एक डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर हैं। दामाद के चुनाव जीतने पर डॉ शरत चंद श्रीवास्तव ने कहा कि सभी के सहयोग से आशुतोष ने भाजपा के लगातार तीन बार जीत का रिकार्ड तोड़ कर विजय पताका फहराया है। इस दौरान डॉ शरत ने क्षेत्रीय लोगों को मिठाई खिला कर अपनी खुशी का इजहार किया।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।