बलुआ : जिले में सकलडीहा से समाजवादी पार्टी विधायक प्रभुनारायन सिंह यादव कल शनिवार देर शाम लगभग 10 बजे बलुआ थाने में अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे विधायक प्रभुनारायन यादव ने बताया कि मैं बलुआ थाने निरीक्षक को 7 बजे से 9 बजे तक लगभग 50 फोन किए लेकिन प्रभारी निरीक्षक मेरे फोन को नहीं उठाए जबकि दूसरे नंबर से किए गए फोन को उठा लिया ।
प्रभुनारायन यादव ने एसपी से की शिकायत
दरअसल शनिवार की शाम बलुआ पुलिस ने नादी गांव के पूर्व प्रधान रह चूके पप्पू टाइगर खान को गिरफ्तार का लिया। जिसके उपरांत विधायक ने बताया कि वह उस गिरफ़्तारी के संदर्भ में पता करने के लिए 7 बजे से 9 बजे तक फोन करते रहे लेकिन प्रभारी निरीक्षक ने मेरा फोन नहीं उठाया। धरने पर बैठे विधायक ने एसपी अंकुर अग्रवाल से इसकी शिकायत की जिस पर एसपी ने प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह को विधायक से मिलने के निर्देश दिए। इस दौरान विधायक ने भाजपा के लोगों द्वारा थाना चलाने का आरोप लगाया।
क्या कहना है पुलिस का ?
इस बारे में सकलडीहा सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि पप्पू टाइगर हिस्ट्रीशीटर है और वह फर्जी नंबर के स्कॉर्पियो के साथ पकड़ा गया है। मुकदमा दर्ज कर कारवाई की जा रही है लेकिन उसे छुड़ाने का प्रयास किया जा रहा है वहीं विधायक ने कहा कि वह थाने पर एक लड़की के गायब होने की सूचना मात्र देने आया था ।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।