Sunday, October 27, 2024
HomeChandauli Newsबैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग

बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग

सदर : इवीएम के बजाय बैलेट पेपर से चुनाव करने की मांग जनपद में एक बार फिर उठाई गयी है. मंगलवार को मिशन सुरक्षा परिषद् चंदौली के कार्यकर्ताओं ने निष्पक्ष चुनाव के लिए आगामी लोकसभा चुनाव में इवीएम हटाकर बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की. इस दौरान मिशन सुरक्षा परिषद् के कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र बचाओ रैली का आयोजन कर इवीएम से चुनाव कराने का विरोध किया. रैली के अंत में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम से संबोधित ज्ञापन प्रभारी अधिकारी को सौंपा.

पेरियार का 139 वाँ जन्मोत्सव मनाया गया

नगर के शंकर मोड़ स्थित वार्ड नं एक मे बाबासाहेब अम्बेडकर वाचनालय में पेरियार का 139 वाँ जन्मोत्सव मिशन सुरक्षा परिषद के द्वारा मनाया गया. कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रभारी वाराणसी मंडल अधिवक्ता गुरुदयाल आर्य ने बहुजन महापुरुषों के तैल चित्र पर माल्यार्पण करके सबको नमन किया. तत्पश्चात अपने संबोधन में श्री आर्य ने कहा कि  बहुजन के सम्मान में मिशन सुरक्षा परिषद मैदान में है.

मिशन सुरक्षा परिषद् चंदौली

पेरियार ने लाइ थी बहुजन समाज में क्रांति

इस दौरान वक्ताओं ने पेरियार के जीवनकाल पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 1923 में पेरियार साहब ने आत्म-सम्मान आंदोलन कर के दक्षिण भारत में अपने हितों की रक्षा की भावना जनमानस में जगा कर बहुजन समाज में क्रांति का बिगुल फूंका, जिसकी वजह से आज दक्षिण भारत में उत्तर भारत की अपेक्षा वहाँ पर लोग ज्यादा तरक्की कर रहें हैं. पेरियार ने समाज में पुत्र और पुत्री को समान शिक्षा के लिए पुरजोर अपील की थी. पेरियार ने नौकरीयों में आरक्षण की माँग सर्वप्रथम की थी.

इस अवसर पर मिशन सुरक्षा परिषद् चंदौली के जिलाध्यक्ष सैयद अली अंसारी, जिलाध्यक्ष अधिवक्ता प्रकोष्ठ रामबहादुर भारती जी,श्यामबहादुर भारती,चकियाँ ब्लॉकअध्यक्ष विजय बहादुर,जिलाउपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ आकाशदीप, बिवेक चंद, शशि प्रकाश, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाउपाध्यक्ष बृजेश रॉव जी , रविंद्र गौतम, रमेश कुमार रॉव, योगेश, जितेंद्र, वेदप्रकाश, कपिल, शमशेर आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम एवं रैली का संचालन राजकुमार ने किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,830SubscribersSubscribe

Must Read

Related News