CHANDAULI NEWS:चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को एक नाबालिग से दुष्कर्म कर आरोपी फरार हो गए। घटना से नाराज़ परिजनों ने पीड़ित नाबालिग के साथ नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर दिया। सूचना पर आनन फानन में पहुची पुलिस ने किसी तरह समझाबुझाकर कर परिजनों को शांत कराया और पिता की तहरीर पर कार्यवाई में जुट गईं।
इस दौरान सीओ सदर राजेश कुमार राय ने बताया कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है चक्का जाम कर रहे परिजनों की समझाबुझाकर शांत करा दिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पिता का तहरीर पर पुलिस कार्यवाई में जुट गई है।