CHANDAULI NEWS: जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में अधेड़ ने किशोरी के साथ दुष्कर्म की कोशिश की। किशोरी की चीखपुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने आरोपित को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पीड़िता का मेडिकल मुआयना कराने के साथ ही पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही।
बताया जा रहा है कि गांव में बीती रात बारात आई थी। किशोरी द्वारपूजा देखने के लिए गई थी। उसी दौरान गांव निवासी आरोपित रामअवध मौका पाकर उसे खेत में ले गया और उसके साथ गंदी हरकत करने की कोशिश की। किशोरी के शोरगुल मचाने पर आसपास मौजूद घराती और बाराती मौके पर पहुंचे और आरोपित को पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई की। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़िता का मेडिकल मुआयना कराया गया। वहीं पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। अलीनगर थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर लगाम नहीं लग रही है। पिछले दिनों रेवसा गांव में चोरी हुई थी। उसे बाद किशोरी के साथ रेप की कोशिश की घटना हुई।
सीओ मुगलसराय राजीव सिसोदिया ने बताया कि अधेड़ ने 13 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म की कोशिश की थी। इस मामले में अलीनगर थाने में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।