सकलडीहा : दीपावली के शुभ अवसर पर सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र के जामडीह गाँव में हर साल की भांति इस वर्ष भी दीपावली के शुभ अवसर सुबह लगने वाले मेले का आयोजन हुआ। मेले में हजारों की संख्या में पुरुष एवं महिलायें बाबा जामेश्वर नाथ के दर्शन एवं पूजन के लिये आते हैं। मेले में भाजपा नेता कृष्णानन्द पांडे भी जामेश्वर नाथ महादेव का दर्शन किये।
ग्रामीणों ने देव स्थान की समस्या को भाजपा नेता से अवगत कराया
देव स्थान के दर्शन के पश्चात कृष्णानन्द पांडे ने कहा कि इस देव स्थान पर दूर दराज से लाखों श्रद्धालु दर्शन पूजन करने आते हैं क्योंकि इस स्थान का भारत के इतिहास में अनेक महत्व हैं जो व्यक्ति भी यहाँ मन्नत्त माँगता है उसकी मन्नतें जरूर पुरी होती है। बताते चलें कि हर साल आयोजित होने वाला यह मेला करीब दो दिन तक धूमधाम से लगता है।
इस मौके पर भाजपा नेता कृष्णानन्द पांडे को समस्त ग्रामीणों ने तालाब सुंदरीकरण तथा सड़क संबंधित समस्याओं से अवगत कराते हुए चंदौली सांसद व केन्द्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे के नाम पत्रक सौंपा। इस मौके पर कमलापति पांडे, शिवहारी राजभर, ग्राम प्रधान बिहारी यादव, शैलेन्द्र सिंह आदि रहे ।