सैयदराजा : पिछली सपा सरकार के दौरान से ही जिले में मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए लगातार सुगबुगाहट चल रही थी. मगर सत्ता परिवर्तन के साथ ही कुछ समय के लिए यह मामला दब सा गया था. लेकिन एक बार फिर से मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए पहल शुरू हो गयी है. इसी क्रम में लखनऊ से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम व प्रशासनिक अधिकारीयों ने शुक्रवार को बरठी कमरौर गाँव का दौरा कर मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए 25 एकड़ जमीन को चिन्हित किया.
यह भी पढ़े : प्रदेश सरकार मेडिकल कालेज न बनवाकर पूरे जिले की जनता से कर रही धोखा : मनोज सिंह डब्लू
बरठी कमरौर में मेडिकल कॉलेज बनने की सुगबुगाहट
लखनऊ से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम व स्थानीय प्रशासनिक अधिकारीयों द्वारा बरठी कमरौर में दौरा कर मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि चिन्हित करना , जिले में मेडिकल कॉलेज निर्माण शुरू होने की उम्मीद देता है. शासन के निर्देश पर , सैयदराजा के समीप बरठी कमरौर में 25 एकड़ चिन्हित की गयी भूमि में , 10 एकड़ सरकारी जमीन है तथा 5 एकड़ वाणिज्य कर विभाग की जमीन है जबकि शेष 10 एकड़ जमीन किसानों से अधिग्रहित की जायेगी.
यह भी पढ़ें : सपा सरकार आने पर चन्दौली के माधोपुर में ही बनेगा मेडिकल कॉलेज
लखनऊ से निरीक्षण करने आई स्वास्थ्य टीम के साथ अपर जिलाधिकारी बच्चालाल ,सीएम्एस डॉ ए के सिंह, तहसीलदार फूलचंद यादव आदि जिले के प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे. अवलोकन के उपरांत तहसीलदार फूलचंद यादव ने बताया कि स्वास्थ्य निदेशालय लखनऊ की टीम ने भूमि का अवलोकन किया है. जमीन के दस्तावेजों की छाया प्रति व फोटो लेकर गये हैं. शासन के मंशा के अनुरूप आगे की कारवाई की जायेगी.
[…] जिले को मेडिकल कॉलेज मिलने की उम्मीद ए… […]