CHANDAULI NEWS: सैयदराजा थाना के दुधारी गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलते ही सीओ सदर राजेश कुमार राय और पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
दीनदासपुर निवासी खुशबू की शादी नंदन चौहान से हुई थी। ग्रामीणों के अनुसार, पिछले कुछ महीनों से पति-पत्नी के बीच लगातार झगड़े हो रहे थे। मृतका के चाचा जितेंद्र चौहान ने आरोप लगाया कि खुशबू की मौत रात में ही हो गई थी, लेकिन ससुराल पक्ष ने यह जानकारी मायके वालों से छिपाई। उन्होंने यह भी बताया कि खुशबू के गले पर तार के निशान पाए गए हैं, जिससे संदेह और गहरा गया है।
मृतका की मां सविता देवी ने भी मौत को संदिग्ध बताते हुए पुलिस को तहरीर दी और पोस्टमार्टम के बाद उचित कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सीओ सदर ने बताया कि विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में मिला था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।