chandauli news : सैयदराजा थाना क्षेत्र के जेवरियाबाद गांव में गृह कलह ने एक और विवाहिता की बलि ले ली। बताया जा रहा है की दहेज प्रताड़ना के चलते घरेलू कलह से तंग आकर विवाहिता धर्मावती कुमारी (22 वर्ष) ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। सुबह पति से विवाद के बाद यह घटना घटित हुई ।
जेवरियाबाद के दीपक से हुई थी शादी
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार की रहने वाली धर्मावती देवी का विवाह लगभग 1 साल पहले जेवरियाबाद निवासी दीपक से हुई थी। बताया जा रहा है की शादी के कुछ दिन बाद से ही दहेज को लेकर मृतका का पति दीपक व कुछ परिजन उसे प्रताड़ित करते थे जिससे आए दिन घर में गृह कलह होता था। घटना से पूर्व भी अलसुबह पति – पत्नी में जम कर विवाद हुआ था।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं मृतका के मायके वालों की तहरीर पर पुलिस ने विवाहिता धर्मावती देवी के पति व सास को हिरासत में लेकर अगली कारवाई में जुट गई है।
चंदौली जिले की प्रमुख खबरों को Whatsapp पर पाने के लिए लिंक पर क्लिक करें । https://whatsapp.com/channel/0029VaF0kcfLtOjKon1fXv3A
Ok