CHANDAULI NEWS : सैयदराजा थाना क्षेत्र के जेठमलपुर के एक लॉन में बाराती व घराती के बीच जमकर मारपीट होने लगी। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर सैयदराजा पुलिस पहुंच गई और मामले को शांत किया और दोनों पक्षों को थाने ले आई।
सैयदराजा के जेठमलपुर स्थित एके लॉन में बुधवार की रात यह घटना उसे समय घटित हुई, जब बारात आने के बाद सभी लोग खाने पीने जुटे हुए थे । कुछ लोगों द्वारा किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई और उसके बाद कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मारपीट की भी नौबत आ गई। दोनों पक्ष जमकर मारपीट हुई, जिनकी स्थिति को देखकर बारातियों में भगदड़ मच गई थी।
लोगों का कहना था कि यह मामला शराब के नशे में लड़के के मामा व लड़की के भाई में मारपीट हुई थी, जब मारपीट होने लगी तो बारातियों में भी भगदड़ सी मच गई । वहीं इसकी सूचना सैयदराजा पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची सैयदराजा पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले आई।
वही दोनों पक्षों ने तहरीर देकर सुलह की और कहा कि यह गलतफहमी के कारण लड़ाई हो गई थी। लेकिन रिश्तेदारी का मामला है जिसके कारण हम किसी पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं चाह रहे हैं।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि लड़के के मामा व लड़की की भाई के बीच मारपीट हुई थी। जिसकी सूचना मिलने पर दोनों लोगों को थाने ले आया गया । जब दोनों पक्ष ने कोई भी कार्यवाही करने से इनकार कर दिया तो सुलहनामा लिखवा कर छोड़ दिया गया।