चंदौली : 2022 चुनाव की तैयारियों को लेकर आज शनिवार के दिन स्ट्रॉंग रूम में रखी गई वोटिंग मशीनों की जांच के लिए स्ट्रॉंग रूम को खोला गया।इसकी जानकारी पाकर सपा के महासचिव मनोज सिंह डब्ल्यू स्ट्रॉंग रूम पहुंचे। स्ट्रॉंग रूम में चल रही गतिविधियों के बारे में जानकारी के लिए उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से बातचीत भी की। ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों ने बताया कि चुनाव जैसे नजदीक आ रहा है सभी वोटिंग मशीनों की जांच की जा रही है,जो मशीनें खराब होगी उन्हे वापस भेज दिया जाएगा वहीं ठीक से काम कर रही मशीनों को पुनः स्ट्रॉंग रूम में रख दिया जाएगा।
मशीनों को चेक करने का अवसर राजनीतिक दलों के नेताओं को दिया जाएगा
मनोज सिंह डब्ल्यू ने कहा की ईवीएम मशीन पर शुरू से ही संदेह एवं सवाल खड़े होते रहे हैं ,अतः आगामी विधान सभा चुनाव में सैयदराजा विधान सभा क्षेत्र में इस्तेमाल की जाने वाली वोटिंग मशीनों को तकनीकी व्यक्तियों के द्वारा जांच कारवाई जाएगी ताकि किसी भी व्यक्ति को गड़बड़ी की गुंजाइश ना रहे । उन्होंने कहा कि तमाम मशीनों को मेरे द्वारा व्यक्तिगत रूप से रेंडमाईजेशन कर सूचीबद्ध किया जाएगा ताकि मतदान तिथि को मशीनों को बदलने तथा हेरफेर करने के प्रयासों को कोई जगह न मिले।इनसब के बावजूद अगर चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी का प्रयास किया गया तो इसके लिए बड़ी लड़ाई लड़ी जाएगी।इस क्रम में कर्मचारियों ने कहा कि सभी मशीनों के जांच प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद राजनीतिक दलों के नेताओं को ईवीएम मशीनों को जांच करने का अवसर दिया जाएगा।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।