https://pin-up-cazino.kz/pin up1 vinmostbet casino
Tuesday, December 3, 2024
HomeChandauli Newsअगर कोई आपको दारू और मुर्गा देकर खरीदे तो आप उसका मुहतोड़...

अगर कोई आपको दारू और मुर्गा देकर खरीदे तो आप उसका मुहतोड़ जवाब दें : मनोज सिंह डब्ल्यू

सैयदराजा : सैयदराजा विधानसभा के सपा प्रत्याशी मनोज सिंह डब्ल्यू ने डिलिया गाँव मे जनसभा किया जिसमें भरोसा दिलाते हुए उन्होंने कहा कि यदि शिक्षा और रोजगार पाकर, बेटी और बेटे पढ़ लिखकर अपना सपना साकार कर लेंगे तो आवाम को पाँच किलो राशन और गैस की आवश्यकता नहीं रह जाएगी। सैयदराजा की जनता खुद को आत्मनिर्भर बनाने एवं आत्मसमान बचाने के लिए वोट करे।

हम सभी पृथ्वीराज चौहान के वंशज हैं : मनोज सिंह डब्ल्यू

डिलिया में चौहान बस्ती में जनचौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी पृथ्वीराज चौहान के वंशज है जो वीरता की मिसाल हैं। आज वक्त है कि जो आपके वोट को दारू और मुर्गा से खरीदने का प्रयास करे उसको हम मुहतोड़ जवाब देने का काम करें।

rjd विधायक भरत बिन्द , मनोज सिंह डब्ल्यू का प्रचार करते हुए

उन्होंने कहा कि समाज में फैली अराजकता, अपराध, और अशान्ति फैलाने वालों को वोट की चोट देकर मुहतोड़ जवाब देने काम करें। बाहरी लोग आपके वोट की बोली लगाने के लिए तैयार बैठे हैं जिनसे सतर्क एवं सावधान रहने कि जरूरत है। समाजवादी पार्टी की घोषणाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार बेटियों के लिए यूजी से पीजी तक मुफ़्त शिक्षा, 300 यूनिट फ्री बिजली, बेहतर चिकित्सा, समाजवादी पेंशन के लिए वोट करें। चुनावी दौर में मनोज सिंह डब्ल्यू का प्रचार के लिए कैमूर जिले के दो आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह एवं भरत विंद भी जोर शोर से लगे हुए हैं।

rjd रामगढ़ कैमूर के विधायक, मनोज सिंह डब्ल्यू का प्रचार करते हुए
डिलिया में जनचौपाल को संबोधित करते मनोज सिंह डब्ल्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,830SubscribersSubscribe

Must Read

Related News