सैयदराजा : सैयदराजा विधान सभा क्षेत्र के पूर्व समाजवादी पार्टी विधायक मनोज सिंह डब्ल्यू भाजपा पर जमकर बरसे। उन्होंने ने कहा की भारतीय जनता पार्टी के लोग जनता को गुमराह करने के सिर्फ भाषणबाजी का काम करते हैं,काम एक पैसा का भी नहीं करते हैं । पूरे उत्तर प्रदेश में एक भी नया पंप कैनाल भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे 5 साल मे नहीं लगाया गया । चारी और अधसण मे समाजवादी सरकार द्वारा 40 करोड़ की राशि ज्यादा खर्च करके पम्प कैनाल का निर्माण किया गया,जिसको भाजपा सरकार मे अबतक शुरू ही नहीं किया गया जो भाजपा सरकार की सबसे बड़ी लापरवाही है।
पम्प कैनाल शुरू न किए जाने पर मनोज सिंह डब्ल्यू ने उठाए सवाल
मनोज सिंह डब्ल्यू ने कहा कि बंद पड़े कैनाल को कम से कम चालू तो कराया जा सकता है,पर सरकार में बैठे लापरवाह लोग सिर्फ विकाश के नाम पर बयान बाजी का काम करते हैं। धरातल पर विकाश के नाम पर सिर्फ हवाबाजी का काम करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा की भाजपा सरकार ऊपर से लेकर नीचे तक हैं जिसमे बैठे सताधारी लोग कहते हैं कि पम्प कैनाल में भ्रष्टाचार हुआ है ,अगर भ्रष्टाचार हुआ है तो इसकी जांच सरकार को करानी चाहिए तथा इसमे संलिप्त लोगों पर कार्यवाही करने का काम करना चाहिए लेकिन लेकिन सरकार द्वारा ये बातें सिर्फ लोगों को बहकाने के लिए की जाती हैं। इस संदर्भ मेँ कहा कि उन्होंने चिट्ठी के माध्यम से भी इसकी जांच हेतु सिंचाई मंत्री तथा DM को भी अवगत कराया था ताकि कैनाल को शुरू कराया जा सके और जांच मे जो भी दोषी पाया जाए उसे जेल भेजने का काम कराया जाए ।
सपा सरकार में हुवे काम का हवाला देते हुए मनोज सिंह बोले मुरैनी पम्प कैनाल जिसकी क्षमता पहले 25 क्यूसेक थी बढ़ाकर 50 क्यूसेक करने का काम सपा सरकार में हुआ इसके साथ ही सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के अंतरगत सोगाई ,मानिकपुर,भुजना में नया पम्प बनने का काम भी सपा सरकार में ही हुआ। 50 क्यूसेक क्षमता वाला पम्प कैनाल अधसण तथा चारी ग्राम में भी बनाया गया ।लेकिन लापरवाह भाजपा को सरकार पम्प कैनाल को शुरू करने की कोई मंशा ही नहीं है।