चंदौली : सपा के राष्ट्रीय महासचिव सह सैयदराजा विधानसभा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने आज जिले के सांसद, विधायक सहित एडिशनल एसपी पर बेहद गंभीर आरोप लगाए। इन आरोपों के बाद एक बात तो तय मानी जा रही है की आने वाले समय में जिले की राजनीतिक सरगर्मी और बढ़ सकती है। विदित हो कि आज पूर्व सपा विधायक की चंदौली सदर एसडीएम कोर्ट में पेशी थी, जिसके उपरांत मीडिया से वार्ता के दौरान मनोज सिंह डब्लू ने यह गंभीर आरोप लगाए।
एडिशनल एसपी पर लगाया कुड़की कराने का आरोप
मनोज सिंह डब्लू ने जहां एक ओर जिले के भाजपा विधायक व सांसदों पर धान की खरीद में प्रति कुंतल 50 रुपया कमीशन लेने का आरोप लगाया वहीं दूसरी तरफ चंदौली जिले के एडिशनल एसपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिले के एडिशनल एसपी मेरी कुड़की कराने की बात करते हैं लेकिन उनसे मैं यही कहूँगा की आप 60 साल वाले हैं तो 60 महीने वाले की बात सुनकर गुमराह मत हो जाइए। मुझे पता है कि एडिशनल एसपी किसकी भाषा बोल रहे हैं। इस दौरान मनोज सिंह ने यह भी कहा कि मुझे जेल जाने से डर नहीं लगता जितनी बार चाहे भेज लें ।
किसान आंदोलन के दौरान हुई थी गिरफ़्तारी
14 दिसंबर को सपा द्वारा की गई किसान यात्रा के दौरान मनोज सिंह डब्लू व चंदौली पुलिस प्रशासन के बीच काफी शब्द बाण चले थे, जिसके उपरांत देर शाम चंदौली प्रशासन द्वारा मनोज सिंह डब्लू को विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया था। जिसके बाद लगभग 3 दिन बाद मनोज सिंह डब्लू 1 लाख के निजी मुचलके पर रिहा हुए थे। 14 दिसंबर को किसान यात्रा के दौरान मनोज सिंह डब्लू व चंदौली प्रशासन के बीच हुई नोक झोंक के कुछ अंश आप इस विडिओ में भी देख सकते हैं।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें