Saturday, October 26, 2024
HomeChandauli Newsमानवी बनी जिला टापर, टाप 5 में सभी छात्राएं

मानवी बनी जिला टापर, टाप 5 में सभी छात्राएं

सदर : सीबीएसई इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शनिवार दोपहर बाद जारी कर दिया गया. मानवी अग्रवाल ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया. अपने अपने रिजल्ट के लिए छात्र-छात्राओं में सुबह से ही बेचैनी रही. जैसे ही दोपहर बाद परीक्षा परिणाम जारी हुआ तो अधिकांश छात्र छात्राओं के चेहरे, परीक्षा में सफल होने के परिणाम से प्रफ्फुलित हो उठे, वहीँ कुछ छात्र-छात्राएं सफल होने के बावजूद अपेक्षा से कम अंक आने पर दुखी देखे गये. इस बार जिले की टापर सूची में छात्राओं का दबदबा रही.

मानवी अग्रवाल

98.2 % पाकर मानवी अग्रवाल बनी जिला टापर

सनबीम स्कूल मुगलसराय की छात्रा माधवी अग्रवाल ने 98.2 फीसदी अंकों के साथ सीबीएसई इंटरमीडिएट की परीक्षा में चंदौली जिला टॉप करने का गौरव हासिल किया. मानवी कॉमर्स वर्ग की छात्रा हैं व आगे चलकर वह अर्थशास्त्री बनना चाहती हैं. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया. मानवी की इस सफलता से उनके घर उत्सव जैसा माहौल रहा. मानवी ने बताया कि उन्होंने इस सफलता के लिए प्रतिदिन 8 से 10 घंटे पढाई की.

जिले की टॉप 5 सूची में सभी छात्राएं

सीबीएसई इंटरमीडिएट की इस बार की परीक्षा में जिले के टॉप 5 सूची में सभी छात्राए ही शामिल रहीं. सनबीम स्कूल मुगलसराय की ही छात्रा आकांक्षा पाठक ने 97.2 % अंकों के साथ जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया. आकाक्षा कला वर्ग की विद्यार्थी हैं और आगे चलकर आईएस बनना चाहती है. आकांक्षा प्रतिदिन 11 से 12 घंटे पढाई करती थी.

सनबीम मुगलसराय स्कूल की ही छात्रा देवलीना दास व ऋषिका ने संयुक्त रूप से जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया है. दोनों ही छात्राओं को 96.8 फीसदी अंक प्राप्त हुए तथा दोनों ही छात्राएं कला वर्ग की विद्यार्थी हैं. देवलीना व ऋषिका आगे चलकर आईएस बनना चाहती हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,830SubscribersSubscribe

Must Read

Related News