चंदौली: सांसद व केन्द्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे आज दिल्ली से वराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर शाम 6:45 पर पहुंचेंगे। सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम से पहले शाम को 7:30 बजे वाराणसी के नरपतपुर में बन रहे ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे।
जानें चंदौली में क्या है कार्यक्रम
रात्रि विश्राम के के बाद महेंद्रनाथ पांडे सर्किट हाउस से चलकर चंदौली के चकिया अस्पताल में करीब 11 बजे आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे, तत्पश्चात पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त अस्पताल में आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद आशा कार्यकत्रियों के साथ मीटिंग करेंगे। मीटिंग समाप्ति के बाद चंदौली से गाजीपुर के लिए रवाना होंगे। पुनः गाजीपर से वाराणसी आएंगे तथा वाराणसी से डीनदयाल स्टेशन पर पहुँचकर दिल्ली के लिए रवाना होंगे ।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।