चन्दौली : ज़िले में बुधवार को रिकार्ड कोविड-19 (करोना) के 101 केस मिलने पर स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई. प्रशासन ने कोविड-19 संक्रमित मरीजों की बढ़ती तादात को देखते हुए वाराणासी के अस्पताल में शिफ्ट कराने का प्रयास किया, लेकिन वाराणसी प्रशासन ने हाथ खड़े कर दिए. लिहाजा, आनन-फानन में चन्दौली स्वास्थ्य महकमे ने धानापुर स्थित महामाया पॉलिटेक्निक कॉलेज में 250 बेड L-1 करोना अस्पताल बनाने की तैयारी कर ली. इससे न सिर्फ करोना संक्रमित व्यक्तियों को सहज इलाज मिलेगा बल्कि वाराणसी सहित अन्य जिलों के अस्पतालों पर निर्भरता ख़त्म हो जाएगी.
करोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 417
विदित हो कि जिले में अबतक करोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 417 है. इसमें से 246 केस सक्रिय है. जनपद में इस समय नियामताबाद, भोगवारा, धानापुर CHC, रेवसा आईटीआई कॉलेज और नवोदय विद्यालय में कुल मिलकर 750 बेड L-1 के अस्पताल में करोना संक्रमित व्यक्तियों का इलाज किया जा रहा है.
स्तरीय और संसाधन से परिपूर्ण अस्पताल होगा महामाया पॉलिटेक्निक
बकौल सीडीओ डॉ. एके श्रीवास्तव, धानापुर स्थित महामाया पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनने वाले 250 बेड L-1 करोना अस्पताल में सभी तकनीकी उपकरण के साथ पर्याप्त मात्रा में स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहेंगे. गुरूवार को सीडीओ ने अधिकारियों संग महामाया पॉलिटेक्निक कॉलेज का दौरा कर निरीक्षण किया. उन्होंने ने स्तरीय और संसाधन से परिपूर्ण अस्पताल खोले जाने का दावा किया.