धानापुर : धानापुर क्षेत्र स्थित शहीद हीरा सिंह राजकीय महाविद्यालय में इस सत्र से पीजी की कक्षाओं का संचालन शुरू होगा. इस बाबत पदों का सृजन कार्य समाप्त कर लिया गया है. पदों के सृजन के साथ ही छात्र-छात्राओं का महाविद्यालय में एम्ए की कक्षाएं संचालित होने का सपना भी पूरा हो गया. महाविद्यालय में पीजी कक्षाएं संचालन शुरू करवाने में संघर्ष करने वाले अंजनी सिंह को मंगलवार को छात्र – छात्राओं ने मिठाइयाँ खिलाकर बधाई दी.
अंजनी सिंह का संघर्ष रंग लाया
अंजनी सिंह ने शहीद हीरा सिंह राजकीय महाविद्यालय में पीजी की कक्षाएं संचालित करवाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रदेश सरकार तक गुहार लगायी. गुहार लगाने के अलावा अंजनी सिंह ने छात्र-छात्राओं के साथ मिल कर कई बार इसकी जोरदार मांग उठाई, जिसमे उन्हें क्षेत्रीय लोगों का भी सहयोग मिला. इस अवसर पर Chandauli Times से दूरभाष वार्ता में उन्होंने कहा कि अब हमारा अगला प्रयास महाविद्यालय में M. SC की कक्षाओं के संचालन के लिए होगा.
मीडिया सहित जनप्रतिनिधियों को दिया धन्यवाद
अंजनी सिंह ने Chandauli Times वार्ता में कहा कि पीजी कक्षाएं के संचालन में मीडिया बंधुओं जनप्रतिनिधियों व क्षेत्रीय लोगों का मैं तहे – दिल से आभार प्रकट करता हूँ. जिनके सहयोग के बिना मेरा यह संघर्ष शायद पूरा न हो पाता. इस दौरान गोविंद मौर्य, विपिन मौर्य, विवेक सिंह, शुभम सिंह, अभय सिंह, बाबुराम यादव, राकेश कुमार, दिलीप, अभिषेक सिंह, चंदन खरवार, शालिनी वर्मा, साक्षी वर्मा, शोभा, प्रिया, कोमल खरवार, लोक प्रिया कश्यप, बचाऊ सिंह, अश्वनी सिंह, प्रदीप सिंह, रामनयन यादव, सुजीत सिंह आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहीं.