दीन दयाल नगर : रेलवे विभाग द्वारा इन दिनों दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के सुन्दरीकरण का कार्य जोरों – शोरों से चल रहा है. इसी क्रम में जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया के डीआरएम् कार्यालय के सामने भगवान् बुद्ध की 7 फीट ऊँची प्रतिमा लगाई जायेगी. भगवान बुद्ध की प्रतिमा के पास पत्थरों व झरनों को बनाकर उसे और अधिक आकर्षक बनाया जाएगा. प्रतिमा के पास एक पीपल का पेड़ भी बनाया जाएगा.
15 लाख रूपये की लागत से बनेगी बुद्ध की प्रतिमा
डीआरएम् कार्यालय के सामने बनने वाले इस प्रतिमा पर 15 लाख रूपये लागत आने का अनुमान है. इस प्रतिमा में भगवान् बुद्ध ध्यान की मुद्रा में बैठे नजर आयेंगा और प्रतिमा के आस पास भगवान् बुद्ध के संदेशों को भी लिखा जाएगा. सब कुछ ठीक – ठाक रहा तो फरवरी माह के आखिरी सप्ताह में महाप्रबंधक प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे.