चहनियां : चहनियां ब्लाक के मथेला ग्राम सभा के राजस्व गांव लोलपुर के ग्रामीणों ने खुद सफाई का जिम्मा उठाकर प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को आइना दिखाया. ग्रामीणों के अनुसार, वह पिछले 4 वर्षों से लगातार, गांव में हनुमान मंदिर के समीप लगभग 2 एकड़ में फैले तालाब की सफाई की मांग कई जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन के अधिकारीयों से कर रहे थे फिर भी उन्हें शिवाय आश्वासन के घुट्टी के कुछ नहीं मिला, जिससे क्षुब्ध होकर शनिवार को खुद हाथों में फावड़ा लेकर तालाब सफाई का जिम्मा उठाया.
आज लोलपुर के ग्रामीणों द्वारा सफाई का तीसरा दिन
लोलपुर के ग्रामीणों द्वारा आज तीसरे दिन भी तालाब सफाई का कार्य किया गया. तालाब साफ़ – सफाई कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 4 वर्षों से सफाई न होने के कारण काफी जलकुम्भी व गन्दगी से तालाब पट सा गया है लेकिन फिर भी हम लोग अगले 3-4 दिनों में तालाब को पूरी तरह से साफ़ कर देंगे. लोलपुर ग्रामवासियों के इस स्वच्छता पहल की हर कोई खुले कंठ से प्रशंसा कर रहा है तथा वर्तमान समय में यह जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है.
सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा
साफ सफाई के दौरान ग्राम वासी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए स्वच्छता का दिखावा कर रहे शासन – प्रशासन को आइना दिखाने का काम किया है. साफ़ सफाई करने वालों में मिथिलेश पाण्डेय, प्रकाश शंकर पाण्डेय , अमर नाथ पाण्डेय, जुलुम तिवारी, कृष्ण कान्त पाण्डेय , रमाकांत तिवारी, बृज राज पाण्डेय , ओम प्रकाश पाण्डेय, मुकेश पाण्डेय सहित कई ग्राम वासी शामिल रहे.