https://pin-up-cazino.kz/pin up1 vinmostbet casino
Friday, November 22, 2024
HomeChandauli Newsधानापुर को तहसील बनाने के लिए अब इनसे लगाई गई गुहार

धानापुर को तहसील बनाने के लिए अब इनसे लगाई गई गुहार

चंदौली: पिछले कई सालों से धानापुर को तहसील बनाने के लिए धानापुर विकास मंच प्रयासरत है, इसी क्रम में एक बार फिर से तहसील बनाने की मांग ने फिर से जोर पकड़ लिया है । इस संदर्भ में बुद्धवार को धानापुर विकास मंच के संयोजक गोविंद उपाध्याय ने राजस्व परिषद अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के समक्ष ज्ञापन सौंपा है।

न्यूनतम मानकों पर खरा है प्रस्तावित तहसील

ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया कि धानापुर तहसील बनाने के लिए उसके न्यूनतम मानकों को पूरा करता है । उन्होंने जनपद के कुछ तहसीलों का हवाला दिया कि चंदौली के तहसील नौगढ़ में कुल 33 राजस्व क्षेत्र / सर्किल, तहसील चाकियाँ में 77 राजस्व क्षेत्र / सर्किल, तहसील चंदौली सदर में 70 राजस्व क्षेत्र / सर्किल, तहसील मुग़लसराय में 63 राजस्व क्षेत्र / सर्किल हैं , जबकि तहसील सकलडीहा में 154 राजस्व क्षेत्र / सर्किल है। उन्होंने अनुरोध किया कि तहसील सकलडीहा के दो परगना परगना महराइच के कुल राजस्व ग्राम 138 और ग्राम पंचायत 84 और परगना बहर जोकि धानापुर के प्रस्तावित तहसील और धानापुर के पास है उनको मिलकर तहसील धानापुर बनाया जा सकता है।

जनगणना 2011 का हवाला देते हुए बताया कि धानापुर विकास खंड की जनसंख्या 2,21,000 से कुछ ज्यादा है। इसके साथ ही तहसील सकलडीहा के विभाजन के बाद भी तहसील धानापुर मे 76 राजस्व क्षेत्र / सर्किल और मूल तहसील सकलडीहा में भी 78 राजस्व क्षेत्र / सर्किल स्थापित की जा सकती हैं। इस तरह प्रस्तावित तहसील धानापुर जनपद के अन्य तहसीलों के न्यून या मानक के विपरीत नहीं है। साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी चंदौली द्वारा पूर्व में भेजी गई आख्या को पूर्णतया पारदर्शी नहीं बताया है।

चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,830SubscribersSubscribe

Must Read

Related News