सदर : चंदौली जनपद आने वाले समय में कुष्ठ रोग मुक्त किया जाएगा. इसके लिए जनपद में अक्टूबर माह से कार्य प्रारम्भ किया जाएगा. खास बात यह है कि स्वास्थ्य मंत्रालय व विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कुष्ठ रोग मुक्ति कार्यक्रम में भारत देश के मात्र दो जनपदों को चुना गया है जिनमे हमारा चंदौली जनपद चुना गया है वहीँ दुसरे जनपद के रूप में फतेहपुर जनपद का चयन किया गया है. इन दोनों जिलों का चयन केंद्र सरकार की पहल पर पायलट प्रोजेक्ट के तहत किया गया है.
नीदरलैंड की एक संस्था जनपद को बनाएगी कुष्ठ रोग मुक्त
नीदरलैंड की एक संस्था ने चंदौली जनपद को अगले 5 सालों में कुष्ठ रोग मुक्त करने का बीड़ा उठाया है. इसके लिए बाकायदा एक टीम बनाकर जनपद के कुष्ठ रोगियों की खोज की जायेगी व उनका मुप्त में उपचार किया जाएगा तथा मुप्त में दवाएं भी वितरित की जायेंगी. यह कार्यक्रम सीएमओ की निगरानी में किया जाएगा तथा इस कार्यक्रम में आशाओं की मदद ली जाएगी. स्वास्थ्य विभाग के आकड़ों के अनुसार, जनपद के 734 में से 504 ग्राम पंचायतों में 1178 कुष्ठ रोगी हैं.