PDDU नगर : लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज के छात्र संघ चुनाव की नयी तिथि सोमवार को घोषित कर दी गयी. नयी चुनावी अधिसूचना के अनुसार, अब 14 दिसम्बर को कॉलेज में छात्र संघ का चुनाव होगा. एलबीएस कॉलेज के इस छात्र संघ चुनाव में, अध्यक्ष उपाध्यक्ष, महामंत्री सहित विभिन्न पदों के लिए कुल 101 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र ख़रीदा हुआ है. अध्यक्ष पद के लिए 9, उपाध्यक्ष पद के लिए 6, महामंत्री पद के लिए 13, पुस्तकालय मंत्री पद के लिए 12, कला संकाय प्रतिनिधि के लिए 54, वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि के लिए 6 तथा शिक्षा संकाय प्रतिनिधि के लिए एक नामांकन पत्र ख़रीदा जा चूका है.
यह होगा एलबीएस कॉलेज का नया चुनावी कार्यक्रम
चुनाव अधिकारी कामेश सिंह के द्वारा जारी किये गए नए चुनावी कार्यक्रम के अनुसार, 5 दिसम्बर को नामांकन, 6 दिसम्बर को नामांकन पत्रों की जांच तथा 7 दिसम्बर को नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होगी. तत्पश्चात 14 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से 2 बजे तक मतदान की प्रक्रिया संपन्न करायी जायेगी, जिसके उपरांत मतों की गिनती व निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जायेगी. इसके अलावा चुनाव अधिकारी ने बताया कि 1 नवम्बर को जिस प्रत्याशी ने जो नामांकन पत्र ख़रीदा है उसे उसी पद पर चुनाव लड़ना होगा.
विदित हो कि 1 माह पूर्व भी छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित हुई थी लेकिन एक विवाद से उपजे आक्रोश के कारण, छात्रों के हंगामे के चलते प्राचार्य ने नामांकन से एक दिन पूर्व छात्र संघ चुनाव रद्द कर दिया था. इसके बाद छात्र लगातार हंगामा कर रहे थे.