PDDU नगर : लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज में नाम वापसी की प्रक्रिया संपन्न हो जाने के बाद अब अध्यक्ष समेत कुल पदों के लिए 31 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं. विदित हो कि 5 दिसम्बर को कुल 35 छात्रों ने नामांकन दर्ज कराया था लेकिन शनिवार को नाम वापसी के दिन कुल 4 प्रत्याशियों ने अपना परचा वापस लिया जिससे छात्रसंघ के चुनावी मैदान में 31 प्रत्याशी शेष रह गये हैं. शनिवार को जिन 4 प्रत्याशियों ने अपना परचा वापस लिया उसमे उपाध्यक्ष पद पर 2 के अलावा, महामंत्री व पुस्तकालय मंत्री पद के एक – एक प्रत्याशी ने अपना परचा वापस लिया.
14 दिसम्बर को इन प्रत्याशियों के बीच होगा मुकाबला
नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद एलबीएस पीजी कॉलेज छात्र संघ चुनाव में अब अध्यक्ष पद के लिए 4 प्रत्याशी मैदान में हैं. अध्यक्ष पद के लिए अविनाश कुमार , चन्द्र प्रकाश यादव , जितेन्द्र यादव व सैफ अली के बीच मुकाबला होगा. वहीँ उपाध्यक्ष पद के लिए सफीउल्लाह , विकास कुमार यादव पुत्र लालब्रत व विकास यादव पुत्र रामविलास यादव के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा. वहीँ महामंत्री पद के लिए आदित्य चौधरी, जनार्दन कुमार, संजय यादव व विक्की गुप्ता के बीच मुकाबला होगा.
पुस्तकालय मंत्री पद के लिए अनिल कुमार पुत्र श्रवण कुमार, अनिल यादव पुत्र प्रभु यादव , रवि कुमार व सोनू कुमार के बीच मुकाबला होगा. वहीँ कला संकाय के लिए सबसे अधिक 13 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा. जबकि शिक्षा संकाय पद पर एक मात्र प्रत्याशी रामकेश पाल के होने से उनका निर्विरोध चुना जाना तय है. वाणिज्य संकाय पद पर दो प्रत्याशियों अमर प्रकाश व जितेन्द्र कुमार सोनकर के बीच सीधा मुकाबला है.