PDDU नगर : छात्र नेताओं के लम्बे इंतजार के बाद अंततः एलबीएस पी जी कॉलेज छात्रसंघ की चुनाव तिथि सोमवार को घोषित कर दी गयी. चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही , छात्र नेताओं की सक्रियता एक बार फिर से बढ़ गयी है. अपने समर्थकों के साथ छात्र नेता , छात्रों को अपने पक्ष में लामबंद करने में जूट गये हैं. लम्बे इंतजार के बाद, सोमवार को छात्रसंघ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, पुस्तकालय मंत्री, कला, वाणिज्य, एवम शिक्षा संकाय प्रतिनिधि पदों पर चुनाव की अधिसूचना जारी की गयी. चुनाव अधिकारी डॉ राजीव कुमार ने सोमवार को कॉलेज के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की.
एलबीएस पी जी कॉलेज में 1 नवम्बर को छात्रसंघ चुनाव
एलबीएस पी जी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव अधिकारी डॉ राजीव कुमार के अनुसार, 17 अक्टूबर को 11 बजे से 4 बजे तक नामांकन फॉर्म का वितरण किया जाएगा. 23 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक नामांकन किया जायेगा व इसी दिन 3 बजे के बाद, नामांकन पत्रों की जांच कर, प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित होगी. 25 अक्टूबर को नाम वापसी होगी व तत्पश्चात प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित होगी. अंत में 1 नवम्बर को चुनाव होगा व उसी दिन मतों की गणना भी की जाएगी.