चंदौली : 25 दिसंबर को देश भर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेयी का जन्म दिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में 25 दिसंबर को चंदौली जनपद के समस्त ब्लाकों में कृषि मेला, गोष्ठी व प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। 10:30 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जनपद के प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल तथा चंदौली जनपद के सांसद सह केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे भी जनपद आएंगे। इस गोष्ठी में कृषकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना की जानकारी दी जाएगी।
12 बजे प्रधानमंत्री मोदी करेंगे संबोधित
इस कार्यक्रम के दौरान 12 बजे कृषकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ऑनलाइन एलईडी प्रोजेक्टर के माध्यम से संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार सह स्थानीय सांसद डॉ0 महेंद्रनाथ पांडेय के अध्यक्षता में सदर ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम सम्पन्न होगा। वहीं चकिया विकास खंड में प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री उर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग उ0 प्र0 एवं जनपद के प्रभारी मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न होगा। इसके अलावा अन्य ब्लाकों में भी कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें