चंदौली सदर : लॉक डाउन के मद्देनजर नगर पंचायत चंदौली के मुस्लिम बाहुल्य किदवई नगर के वार्डवासियों ने वार्ड के मार्ग पर बैरियर लगाकर आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया है. वार्डवासियों के अनुसार, मार्ग खुला होने से बाहरी व्यक्ति भी लॉक डाउन का उल्लंघन कर मोहल्ले में प्रवेश कर जाते थे. यहाँ पर आप सभी को बताते चलें की उक्त मार्ग हाईवे, सर्विस रोड व रेलवे स्टेशन जाने का एक शार्टकट मार्ग था जिस पर दिन भर बाहरी व्यक्तियों की आवा – जाही लगी रहती थी. जिस से वार्डवासियों को कोरोना संक्रमण का खतरा बना रहता था.
बैरियर पर लगाया साइन बोर्ड
उक्त मार्ग पर दिन भर बाहरी व्यक्तियों के आवागमन को देखते हुए वार्ड की तरफ आने वाले रास्ते को ब्लाक कर दिया गया है. इस दौरान वार्ड वासियों ने सभी से लॉक डाउन का पालन करने व घरों में रहने की अपील की है. वार्डवासियों ने बैरियर पर व तख्ती पर लिखे विभिन्न साइन बोर्ड भी लगाए हैं जिसमे कोरोना के तहत लॉक डाउन का पालन करने व किसी के रोड पर न निकलने की अपील की गयी है. वार्ड न. 7 के युवाओं के इस पहल से वार्डवासी बाहरी व्यक्ति के कोरोना संक्रमण से बचने में काफी मददगार साबित होगा.