कमालपुर : धीना थाना क्षेत्र अंतर्गत करजरा गांव निवासी पिता-पुत्र का शव शनिवार को गंगा नदी के गुरैनी घाट पर उतराया मिला. मात्र 26 वर्ष का पिता और ढाई वर्ष के पुत्र का शव यूँ मिलना हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. बताया जाता है कि मृतक पिता जीवन पासवान अपने आर्थिक तंगी से परेशान था और घटना से पूर्व किसी बात को लेकर अपनी पत्नी नाजरीन से उसकी तकरार भी हुई थी. मृतक अपने 4 भाइयों में सबसे छोटा था और बचपन में ही पिता का साया उठ जाने से मजदूरी कर के अपना जीवन यापन करता था.
4 वर्ष पूर्व हुआ था प्रेम विवाह
बताया जाता है कि जीवन पासवान को भभुआ निवासी नाजनीन से 2015 में facebook के द्वारा प्यार हुआ था और फिर आहिस्ता आहिस्ता जब बात आगे बढ़ी तो दोनों मिलने जुलने लगे. जब प्यार परवान चढ़ा तो 2016 में दोनों ने मंदिर में जाकर शादी कर ली. इसी बीच जब घर वाले जीवन पर शादी का दबाव बनाने लगे तो वह पंजाब कमाने चला गया और दूसरी तरफ नाजनीन गर्भवती हो गयी. 6 माह का गर्भ हो जाने पर नाजनीन अपने भाइयों के साथ ससुराल आ गयी, फिर जीवन ने नाजनीन से शादी कर ली पर यह बात घर वालों को नागवार गुजरी और जीवन को परिवार से अलग कर दिया.
अब नाजनीन के पास नहीं बचा कोई सहारा
बताया जाता है कि शादी के बाद नाजनीन अपने पति के साथ रह रही थी जो कि खुद परिवार से अलग रह रहा था वहीँ प्रेम विवाह हो जाने के कारण नाजनीन के घर वालों से भी उसकी अनबन हो गयी है. ऐसे में अपने पति द्वारा ऐसे कदम उठा लेने से नाजनीन के पास अब रास्ता साफ़ नहीं नजर आ रहा है. एक साथ पति व बेटे को खो देने के बाद नाजनीन के करुण क्रंदन से वहां मौजूद हर किसी की आँख नम जा रही थी.