सकलडीहा : शुक्रवार को नुआव बाजार (बिहार) के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में जनपद निवासी दो सगी बहनों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर दुर्गावती ककरैत मार्ग को लगभग 3 घंटे तक जाम रखा। घटना की सूचना पर पहुंचे बीडीओ अशोक कुमार सिंह व थाना प्रभारी संजय सिंह ने, ग्रामीणों को उचित मुआवजा देने की बात कह कर व समझा – बुझा कर जाम समाप्त कराया। घटना के बाद वाहन चालक कंदवा थाना के दरौली गांव के समीप अपना माल वाहक वाहन छोड़ कर फरार हो गया।
तिलक की तैयारी बदली मातम में
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अदसड़ गांव निवासी बासुदेव मौर्य की छोटी बेटी अंजुला मौर्या (22 वर्ष ) का तिलक होने वाला था जिसकी तैयारियों में परिवार जुटा हुआ था। तिलक समारोह को ही लेकर अंजुला की बड़ी बहन पूनम (32 वर्ष) अपने ससुराल तुलसी आश्रम से अपने मायके अदसड़ गांव आई हुई थी। शुक्रवार को तिलक की तैयारियों के लिए ही पूनम अपने पति राजेन्द्र मौर्य व बहन अंजुला के साथ नुआव बाजार में खरीदारी करने गई। इसी दौरान नुआव बाजार के समीप पीक अप मालवाहक के चपेट में आने से दोनों बहनों की दर्दनाक मौत हो गई वहीं घटना में राजेन्द्र दूर छिटक कर गिर गया।
दो सगी बहनों के दर्दनाक मौत से जहां अदसड़ गांव में मातम पसरा रहा वहीं मृतक विवाहित पूनम के ससुराल तुलसी आश्रम में भी मातम पसरा रहा। हर कोई घटना से स्तब्ध नजर आ रहा था तथा परिवार के करुण क्रंदन से वहाँ मौजूद हर किसी की आँख नं हो जा रही थी। शुक्रवार शाम को जहां तिलक की खुशियां घर में होने वाली थी लेकिन नियति को शायद कुछ और ही मंजूर था।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।