चंदौली : कोरोना संक्रमण से उत्पन्न वैश्विक महामारी, आर्थिक संकट व बेरोजगारी को दूर करने का प्रयास शासन अपने स्तर से कर रहा है. इसी क्रम में चंदौली जिले के प्रवासी मजदूरों के लिए शासन की तरफ से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. रोजगार मेले के माध्यम से विभिन्न गैर राज्यों से जनपद वापस आये प्रवासी श्रमिकों को उनकी योग्यता अनुसार काम दिया जाएगा. इसके लिए ब्लाकवार रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा.
चंदौली जिले के सभी 9 ब्लाक पर होगा आयोजन
गैर जनपद से आये प्रवासी श्रमिक यदि काम की तलाश में हैं तो अपने ब्लाक के अनुसार रोजगार मेले में प्रतिभाग करें. चंदौली जिले में सर्वप्रथम चंदौली सदर विकास खंड में 28 जुलाई को 11 बजे से मेले का आयोजन किया जायेगा. नियमताबाद ब्लाक में 29 जुलाई को 11 बजे , सकलडीहा ब्लाक में 30 जुलाई को 11 बजे, धानापुर ब्लाक में 5 अगस्त को 11 बजे, चहनिया ब्लाक में 6 अगस्त को 11 बजे, बरहनी ब्लाक में 7 अगस्त को 11 बजे, शहाबगंज ब्लाक में 10 अगस्त को 11 बजे, चकिया ब्लाक में 11 अगस्त को 11 बजे, नौगढ़ ब्लाक में 13 अगस्त को 12 बजे रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा.
चन्दौली ज़िले की ताजातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.