चंदौली : उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार प्रदेश सरकार ने 2015 वर्ष को आधार वर्ष मानते हुए चक्रानुकम आरक्षण प्रक्रिया का बुधवार की देर शाम को निर्धारण कर दिया। इसी के साथ शासन ने कल देर रात जिला पंचायत अध्यक्ष पद की संशोधित आरक्षण सूची जारी कर दी। जिसके तहत चंदौली जिला पंचायत अध्यक्ष का पद पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित रहेगा।
पूर्वांचल के अन्य जिलों का आरक्षण
चंदौली सहित बलिया , आजमगढ़ जिला पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित की गई है, वहीं वाराणसी पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित रखा गया है। भदोही, मऊ एवम सोनभद्र जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष के पद को सामान्य रखा गया है, वहीं गाजीपुर व जौनपुर सामान्य महिला के लिए आरक्षित की गई है। इनके अलावा पूर्वांचल के एक अन्य जिला मिर्जापुर को अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।