chandauli news : चहनिया क्षेत्र के बैराठ स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय चंदौली के कक्षा 6 में प्रवेश पाने के लिए 20 जनवरी, दिन शनिवार को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में कुल 5007 परीक्षार्थी बैठेंगे तथा इसके लिए जिले भर में कुल 9 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यह जानकारी जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार मिश्र ने दी।
इन 9 केंद्रों पर होगी जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा
मीडिया से प्रेस वार्ता में विद्यालय के प्राचार्य ने बताया की जिन 9 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है उनमें नेशनल इन्टर कॉलेज सैयदराजा में 417 परीक्षार्थी, राहुल इन्टरनेशनल स्कूल महूअरकला, चहनिया में 657, आदित्य नारायण इन्टर कॉलेज चकिया में 394, महेंद्र टेक्निकल इन्टर कॉलेज चंदौली में 755, बी एण्ड बी इन्टर नेशनल स्कूल खरखोलियाँ धानापुर में 84, राजकीय इन्टर कॉलेज नौगढ़ में 282, नगर पालिका इन्टर कॉलेज पीडीडीयू नगर में 516, गांधी स्मारक इन्टर कॉलेज शहाबगंज में 411, सेंट जोसेफ स्कूल चहनियाँ में 734 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ने आगे बताया की जिन अभिभावकों ने अभी तक प्रवेश पत्र अभी तक नहीं निकलवा पाए हैं वे अपने बच्चे का प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट https://navodaya.gov.in/nvs/en/Home1 से डाउनलोड कर सकते हैं।
हमारे खबरों को Whatsapp पर पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और हमारे चैनल से जुड़ें – https://whatsapp.com/channel/0029VaF0kcfLtOjKon1fXv3A